CSC Wallet Recharge कैसे करे ? CSC Wallet Top-up करने का 3 आसान तरीका

अगर आप एक न्यू CSC VLE हे तू आपकू CSC Wallet top up करना आना चाहिए | यदि आपकू CSC Wallet Recharge कैसे करे पता नहीं हे तू परीशान मत होइए | हम इस आर्टिकल में CSC Wallet में पैसा डालने का सबसे 3 आसन तरीका देखेंगे | CSC Wallet में हम Debit Card, Credit Card UPI तथा Digipay के माध्यम से पैसा add कर सकते हैं | तू चलिए Step by step से देखते हैं आप CSC Wallet में सबसे आसान तरीका से पैसे कैसे add करेंगे.

CSC Wallet में minimum Balance कितना होना चाहिए ?

प्रिय VLE भाई हमें हर रोज़ CSC Wallet में एक minimum balance रखना पड़ेगा | क्या आपकू पता हे CSC Wallet में minimum Balance कितना होना चाहिए ? सुरुरात में CSC Wallet mein 1000 रूपया रखना पड़ता था, लेकिन 26th August 2018 से दिनेश त्यागी सर ने ये minimum balance घटाके 100 Rupees करदीए | तू अभी हर VLE कु CSC Wallet में Rs 100 minimum Balance रखना पड़ेगा |

Debit Card से CSC Wallet Recharge कैसे करें?

आप डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर के आसानी से आपका CSC wallet recharge कर सकते हैं | wallet में पैसा add करने केलिए निचे दिया गया स्टेप्स follow करें

Step 1. सबसे पहले आप आपने Digital Seva Portal में login कर लीजिये.

step 2. फिर आप wallet option पर जाए और add money के उप्पर क्लिक कीजिये.

Step 3. अब आपकू इसतरह option दिखाई देखा, आप add money to wallet के उपार क्लिक कीजिये

Step 4. अब आपकू इसतरह का पेज दिखाई देगा.

add money फ़ील्ड में आपकू जितना पैसा add करना हे डालिए

फिर PayUmoney पर टिक कर्दिजिये क्यों की CCAvenue तथा Citrus Payment gateway पर हमकू एक्स्ट्रा charges लगेगा. इसीलिए हर बार PayUmoney सेलेक्ट करना मत भूलिए

फिर Remarks फील्ड में wallet top up लिखे और submit पर क्लिक कीजिये.

Step 5. फिर एक न्यू पेज इस तरह आपकू दिखाई देगा. यहाँ पे आपकू कही भुगतान बिधियाँ(Payment Method) जैसे डेबिटकार्ड, UPI, नेट बैंकिंग दिखाई देगा |

आप debit कार्ड पर क्लिक कीजिये

step 6. अब इसतरह पेज आपकू दिखाई देगा ,आप आपना debit Card Number, Expiry Date, CVV तथा कार्ड पर लिखा गया नाम डालें और प्रोसीड पर क्लिक कीजिये.

फिर दोस्तों एक पेज खोल जायेगा और OTP डालने केलिए बोलेगा, आपका मोबाइल पर एक sms में OTP आया होगा उसको डालिए और पेमेंट कर्दिजिये फिर आपका wallet recharge होजायेगा

UPI से CSC Wallet top-up कैसे करे ?

दोस्तों, UPI से CSC wallet recharge करना आसन हैं | आप बिना कोई Extra charges के CSC wallet में पैसा add कर सकते हैं |

दोस्तों UPI से पेमेंट करने केलिए आपके पास UPI ID होना जरुरी हे | आज काल हर कोई UPI Apps जैसे Phonepe,Gpay etc इस्तेमाल कर रही हे | आप भी ये सब apps के मदद से आपका UPI id बना के CSC wallet recharge कर सकते हैं | यदि आपके पास UPI id नहीं हैं आप कमेंट में बताये |

UPI से wallet recharge करने केलिए आप ये आसन स्टेप्स follow कीजिये

Step 1. सबसे पहले आप आपने Digital Seva Portal में login कर लीजिये.

step 2. फिर आप wallet option पर जाए और add money के उप्पर क्लिक कीजिये.

Step 3. अब आपकू इसतरह option दिखाई देखा, आप add money to wallet के उपार क्लिक कीजिये

Step 4. अब आपकू इसतरह का पेज दिखाई देगा.

add money फ़ील्ड में आपकू जितना पैसा add करना हे डालिए

फिर PayUmoney पर टिक कर्दिजिये फिर Remarks फील्ड में wallet top up लिखे और submit पर क्लिक कीजिये.

Step 5. फिर एक न्यू पेज इस तरह आपकू दिखाई देगा. यहाँ पे आपकू कही भुगतान बिधियाँ(Payment Method) जैसे डेबिटकार्ड, UPI, नेट बैंकिंग दिखाई देगा | आप उपी पे क्लिक कीजिये

CSC Wallet को बिना किसी Extra charges के कैसे recharge करें ?

दोस्तों CSC wallet में पैसा डालने केलिए हमे कुछ extra charges देना पड़ता हे जिसको Payment gateway charges बोला जाता हे | में आज आपको कुछ तरीका बतओंगा जिसके आप बिना कोई extra charges के आपना CSC wallet में पैसा दाल सकते हैं |

  • आप जब भी UPI तथा debit कार्ड से wallet recharge कर रहीं हे तब PayUMoney Payment Gateway use करिए .
  • Extra charges से बचने केलिए आप NEFT के माध्यम से आपका wallet recharge कर सकते हैं
how to recharge CSC wallet using NEFT

NEFT/RTGS/IPMS का उपयोग करके CSC wallet recharge कैसे करें ?

आप NEFT/RTGS/IPMS से आपना CSC wallet बड़े आसानी से top up कर सकते हैं | हर CSC wallet को एक यूनिक अकाउंट नंबर तथा IFSC मिलता हे | NEFT/RTGS/IPMS से wallet recharge करने केलिए हमे वो account number तथा IFSC कोड चाहिए | आप ये simple step follow करके आपका CSC wallet account number निकाल सकते हैं.

Step 1. सबसे पहले आप आपने Digital Seva Portal में login कर लीजिये.

step 2. फिर आप wallet option पर जाए और add money के उप्पर क्लिक कीजिये.

step 2. फिर आपको इस तरह पेज दिखाई देगा आप राईट साइड पे NEFT/IMPS उपर क्लिक करे

आपकु यहाँ पे आपना account number तथा IFSC कोड मिलेगा,

Notes : आप CSC registration के समय जो बैंक डाले the केबल वो बैंक से आप NEFT/IMPS/RTGS कर सकते हैं

CSC Wallet में पैसा केसे डाले Digi Pay से

2018 में डायरेक्टली Digipay से wallet recharge करने का option था लेकिन वो option अभी उठा दिया गया हे .

तू दोस्तों आप इसी तरह बड़े आसानी से CSC में पैसे add कर सकते हैं | यदि हमारा ये पोस्ट आपकू अच्छा लगा तो आपने VLE दोस्तों को शेयर जरुर करें | आपके पास कोई सवाल या सुझाब हो तू आप कमेन्ट में बता सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *